नई दिल्ली- भारत में जुआड़ नाम की चीज पूरी दुनिया में मशहूर है। यहाँ साइकिल ठीक करने वाले जुआड़ लगाकर हवाई जहाज की मरम्मत करते देखे गए हैं। वर्तमान समय में देश में शराब तस्करी में काफी कमाई है इसलिए तस्कर कई तरह के जुआड़ लगा शराब एवं अन्य चीजों की तस्करी करते हैं। सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया गया है जिसमे एक व्यक्ति ने बाइक की टंकी में जुआड़ लगा शराब की तस्करी कर रहा था। पुलिस ने बाइक की टंकी चेक किया तो टंकी में से एक दो नहीं बीस बोतल शराब बरामद की गई।
वीडियो में दिख रहा है कि शख्स ने बाइक मोडिफाई करवाई और बाइक की टंकी में से पेट्रोल सिस्टम को हटाया और उसे सीट के नीचे सेट करवा लिया। इसके बाद टंकी को शराब की बोतलों से फुल कर लिया। अब पुलिस ने दिमाग लगाकर शख्स को बाइक से साथ पकड़ा। फिर जो हुआ, वह तो आपके सामने है। हालांकि यह वीडियो कब का है, इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। देखें वीडियो
गज़ब जुगाड़ है भाई!😊😊😊 pic.twitter.com/SqsoBbrfBm— Jayanta Deb (@Jayantakrdeb) August 16, 2020
Post A Comment:
0 comments: