फरीदाबाद: सूत्रों द्वारा जानकारी मिल रही है कि बडकल विधानसभा क्षेत्र के अनखीर गांव में एक कोरोना वायरस का मरीज मिला है। दिल्ली में स्थित फार्मेसी में काम करने वाले युवक को कोरोना पॉजिटिव बताया जा रहा है। फार्मेसी के कई युवक भी हैं पीड़ित हैं। इस युवक के पिता नाई है और इलाके के कई लोगों के यहां जाकर बाल काटे है जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।
अब स्वास्थ्य विभाग संपर्क में आने वालो की लिस्ट बना रहा है। युवक मैक्स फार्मेसी ओखला में काम करता था। हाल में कई राज्यों में कई ऐसे लोग कोरोना की चपेट में आ गए थे जिन्होंने नाइ से सेविंग या कटिंग करवाई थी। फरीदाबाद की बात करें तो आज जिले में आधा दर्जन से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं जिससे प्रशासन भी हैरान है और जिले को रेड जोन घोषित किया गया है जबकि कई जिले रेड जॉन से बाहर हो गए हैं। हरियाणा में अब फरीदाबाद-सोनीपत ही रेड जॉन में शामिल हैं।
Post A Comment:
0 comments: