नई दिल्ली- नई दिल्लीः कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी पर रिपब्लिक टीवी के एडिटर अर्णब गोस्वामी की एक टिप्पणी से हंगामा मच गया है। अर्णव की टिप्पणी के बाद कांग्रेस आग बबूला हो गई है। सोशल मीडिया पर तमाम टॉप ट्रेंड इसी बात को लेकर चल रहे हैं। कोई अर्नब की गिरफ्तारी की मांग कर रहा है तो कोई उनका सपोर्ट भी कर रहा है। महाराष्ट्र के पालघर में दो साधुओं समेत तीन लोगों की मॉब लिंचिंग के मुद्दे पर एक डिबेट के दौरान अर्णब ने यह टिप्पणी की थी। अर्णब इस दौरान इस घटना को लेकर सोनिया गांधी कथित चुप्पी पर सवाल उठा रहे थे। उन्होंने पूछा कि अगर संतों की जगह कोई मोलवी या पादरी मारा जाता तो क्या इटली वाली सोनिया गांधी चुप रहतीं।फरीदाबाद के तिगांव के पूर्व विधायक ललित नागर कितने गुस्से में हैं पढ़ें, खबर जारी है
उन्होंने आगे कहा कि सोनिया गांधी पालघर की घटना की रिपोर्ट इटली भेजेगी और कहेगी कि जहां उसकी सरकार है वहां उसने संतों को मरवा दिया। इसपर उसे इटली से शाबाशी मिलेगी। अर्णब यहीं नहीं रुके, इसके बाद उन्होंने शो में मौजूद हिन्दू पनेलिस्ट्स को भी सोनिया गांधी के खिलाफ भड़काने की कोशिश की। उन्होंने पूछा कि क्या अब हिन्दू इस तरह की चीजों को बर्दाश्त करेगा? क्या अब हिन्दू ख़ामोश रहेगा? जिसपर पैनलिस्ट ने कहा कि अब हिन्दू ख़ामोश नहीं रहेगा। हिन्दू अब अपनी आवाज़ उठाएगा। अर्नब ने सोनिया गांधी को विवाह से पहले का नाम एंटोनियो माइनो के नाम से भी: देखें
ट्विटर पर बुधवार को #ArrestAntiIndiaArnab टॉप ट्रेंड में रहा था लेकिन अब अर्नब के समर्थन में भी ट्रेंड चल रहा है। देखें कैसे गुस्से में है कांग्रेसLet me tell who #ArnabGoswami is?— Rushil Hindustani🇮🇳 (@RushilMehra03) April 22, 2020
The man who destroyed & exposed the #TukdeTukdeGang, #KhanMarketGang, #AwardWapsiGang, #CandleMarch & #PlacardGang, #TerroristSupporters, #TablighiJamaatVirus & #UrbanNaxals.#IndiaStandsWithArnab #ISupportArnabGoswami@republic pic.twitter.com/n6qiLEu4eO
महाराष्ट्र गृह मंत्री @AnilDeshmukhNCP जी, @DGPMaharashtra, @CMOMaharashtra @OfficeofUT जी @republic TV खिलाफ तुरंत कार्रवाई करे!— ved prakash vidrohi (@vpvidrohi) April 22, 2020
इस जहरीले व्यक्ति @ArnabGoswamiRtv को तुरंत गिरफ्तार करे!
मुंबई में इनका स्टूडियो बंद करें और रिपब्लिक टीवी को महाराष्ट्र में प्रसारण की अनुमति न दे! https://t.co/6h3iq7ZClq
Attack on mrs Sonia Gandhi by Arnab Goswami is highly condemnable. He has gone insane and crossed all limits, he should be ashamed of himself . I must ask the Editors guild - isn’t this all time low for journalism ? Mr Rajeev Chandrasekhar must sack him immediately.— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) April 22, 2020
2/2— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) April 22, 2020
Let PM remember that Smt. Sonia Gandhi has spent over 50 years of life in India, serving the country & being a witness to sacrifice of her mother in law & husband.
But your favourite abusive anchors won’t bat an eyelid before hurling filth.
Silence is acquiescence, Mr. PM! pic.twitter.com/QmTt5n3Imf
Post A Comment:
0 comments: