Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

हर घर का होगा सर्वे, जिस घर में राशन नहीं उसे ही मिलेगा राशन- DC, Faridabad

dc-faridabad-Report
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

फरीदाबाद, 9 अप्रैल। उपायुक्त यशपाल ने कहा कि जिला में प्रत्येक घर व परिवार का सर्वे करवाया जाएगा, ताकि जरूरतमंद व गरीब परिवारों की अलग से पहचान की जा सके। इस सर्वे से प्राप्त डाटा के आधार पर ही सूखे राशन व पके भोजना का निर्धारण संभव हो पाएगा। अतः जिला के सभी हाउसहोल्ड परिवार का विवरण लेने वाली टीमों का सहयोग करें तथा उन्हें आवश्यक जानकारी उपलब्ध करवाएं।

उपायुक्त ने लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित बैठक में कहा कि इस कार्य के लिए जिला में चार कमेटियां बनाई गई हैं, जिनमें एक जिला स्तर पर, एक जोनल स्तर पर, एक सेक्टर स्तर तथा एक यूिनट स्तर पर। इसके लिए एक प्रोफार्मा तैयार किया गया है, जो मैनुअल के साथ-साथ गूगल स्प्रैड सीट के रूप उपलब्ध होगा। इस कार्य को करने वाली टीमें कल से अपना कार्य शुरू कर दें तथा दो दिन में अपनी रिपोर्ट तैयार कर सौंप दे। सभी टीमें कोशिश करें कि डाटा गूगल स्प्रैड सीट पर भरा जाए, ताकि समय की बचत हो। उन्होंने सभी जोनल कमेटी के चेयरमैन को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने एरिया में सभी टीमों को आवश्यक ट्रैनिंग दें तथा कल से सभी टीमों को फील्ड में भेज दें। उन्होंने बताया कि प्रोफार्मा में परिवार के मुखिया का नाम के साथ उसके पति या पिता का नाम, पता, व्यवसाय, विशेष आवश्यकता, वार्षिक आय, राशन कार्ड का विवरण, किसी योजना के तहत सरकार से मदद का विवरण सहित अन्य जानकारी भरी जानी हैं। इसके अलावा इस प्रोफार्मा में वृद्ध व्यक्ति, एकल महिला, विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को विवरण भी भरा जाएगा। यूनिट कमेटी वितीय सहायता प्राप्त करने वाले असंगठित श्रम का सत्यापन भी करेगी। लाॅकडाउन के दौरान समिति जरूरतमंद व गरीब परिवारों को राशन व भोजन भी उपलब्ध कराएंगी। इसके साथ ही वृद्धावस्था देखभाल व चिकित्सीय मदद के लिए भी कार्य करेंगी तथा नियमित रूप से दैनिक जरूरत की चीेजों की सप्लाई भी सुनिश्चित करेंगी। 

जिलास्तरीय कमेटी में उपायुक्त यशपाल चेयरमैन होंगे तथा नगर निगम के अतिरिक्त आयुक्त धर्मेंद्र सिंह, अतिरिक्त उपायुक्त आरके सिंह, उप आयुक्त पुलिस बल्लबगढ़ मकसूद अहमद, जिला रैडक्रास सोसायटी के सचिव विकास कुमार तथा सीनियर वालिंटियर दर्शन भाटिया सदस्य हैं। इसी प्रकार 85-पृथला जोन की जोनल कमेटी में निगम के सीनियर आर्किटेक्ट भूपेंद्र ढिल्लो चेयरमैन, एसीपी मुजेसर राधेश्याम व वालिंटियर बिरेंद्र गौड़ सदस्य होंगे। इसी प्रकार 86-एनआईटी जोन की जोनल कमेटी में एचएसवीपी के सीनियर टाउन प्लानर रवि सिहाग चेयरमैन, एसीपी एनआईटी गजेंद्र व वालिंटियर मेघना श्रीवास्तव सदस्य होंगे। उन्होंने बताया कि 87-बड़खल जोन की जोनल कमेटी में जिला राजस्व अधिकारी सतीश यादव चेयरमैन, एसीपी बड़खल सुखबीर सिंह व वालिंटियर मीना कौशल सदस्य होंगे। इसी प्रकार 88-बल्लबगढ़ जोन की जोनल कमेटी में निगम के संयुक्त निदेशक सतबीर मान चेयरमैन, एसीपी बल्लबगढ़ जयवीर सिंह राठी व वालिंटियर मनोज बंसल सदस्य होंगे। इसी तरह 89-फरीदाबाद जोन की जोनल कमेटी में निगम के संयुक्त निदेशक विरेंद्र चैधरी चेयरमैन, एसीपी सेंट्रल मोहिन्दर सिंह व वालिंटियर पूनम राघव सदस्य होंगे तथा 90-तिगांव जोन की जोनल कमेटी में जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी राकेश मोर चेयरमैन, एसीपी तिगांव भगत राम व वालिंटियर गीता सदस्य होंगे।
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: