Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

संसार में गरीबों को भोजन उपलब्ध करवाना सबसे पुण्य का कार्य : लखन सिंगला

Lakhan-Singla-Congress-Faridabad
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

फरीदाबाद। पिछले 21 दिनों से गरीब, बेसहारा व दिहाड़ीदार मजदूरों को भोजन उपलब्ध करवाने की मुहिम में जुटे फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र के पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता लखन कुमार सिंगला ने मंगलवार को अपने कर्मठ कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया। इस दौरान श्री सिंगला ने अपनी टीम के सदस्य गुड्डू कचौड़ी वाले, प्रियंका भारद्वाज, अमित कक्कड़, विजय कुमार, कर्मबीर खटाना, कपूर चंद अग्रवाल, आकाश सैनी, पंडित ओमप्रकाश, संजय सिंगला को शॉल ओढ़ाकर उन्हें इस मुहिम को सार्थक करने के लिए उनकी हौंसला अफजाई और प्रोत्साहित किया। लखन सिंगला ने आज ओल्ड फरीदाबाद स्थित अपने कार्यालय में सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए अपने समर्थकों को लोगों को भोजन उपलब्ध करवाने की मुहिम के लिए आभार जताया और बताया कि आज फिर से लॉक डाऊन की अवधि बढ़ा दी गई है, इस मुहिम को वह फिर से शुरू करेंगे, जिसको लेकर वह जल्द ही रूपरेखा तय करेंगे।

 उन्होंने कहा कि जिस प्रकार 21 दिनों तक सभी कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर इसे नरसेवा नारायण सेवा का अभियान बनाते हुए लोगों को भरपेट भोजन उपलब्ध करवा, वह सराहनीय है और इस पूरे अभियान में उनके समर्थकों ने उन्हें पूरा सहयोग दिया। लखन सिंगला ने कहा कि इस अभियान के दौरान उन्होंने करीब 17 हजार मास्क, कई पेटियां सेनेटाईजर, दस्ताने, सिर के कैप, कच्चा राशन, ब्रेड, दूध, आचार, चटनी, करीब 3 हजार लोगों के लिए प्रतिदिन बना हुआ खाना वितरित किया और ऐसे लोगों को इस अभियान के तहत लाभान्वित किया, जो वास्तव में गरीब व जरूरतमंद थे। उन्होंने कहा कि इस दौरान उन्होंने पूरे विधानसभा क्षेत्र की कालोनियों व स्लम बस्तियों में जाकर लोगों को राशन उपलब्ध करवाकर उन्हें लाभान्वित किया। इस अवसर पर पूर्व पार्षद सुंदर माहौर, नितिन सिंगला, रोहित सिंगला आदि मुख्य रूप से मौजूद थे।
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: