नई दिल्ली- मध्य प्रदेश में कोरोना तांडव मचा रहा है खासकर इंदौर और उज्जैन में कहर बरसा रहा है। ये वायरस यहाँ कोरोना योद्धाओं पर भी भारी पड़ता जा रहा है। इंदौर के बाद अब उज्जैन के एक पुलिस इंस्पेक्टर की भी जान चली गई है। उज्जैन के नीलगंगा थाना प्रभारी यशवंत पाल ने कोरोना के खिलाफ साहसिक जंग लड़ते हुए अपने प्राणों की आहुति दे दी। एक हफ्ते मे मध्यप्रदेश पुलिस के दो बहादुर अधिकारियों ने कर्तव्यपथ पर प्राण न्यौछावर कर दिए।
मध्य प्रदेश के मुख्य्मंत्री शिवराज सिंह ने इंस्पेक्टर यशवंत पाल की मौत पर गहरा दुःख जताया है। उन्होंने एक ट्वीट कर लिखा है कि COVID19 से लड़ते हुए कर्तव्य की बलिवेदी पर प्राण त्याग देने वाले उज्जैन नीलगंगा के थाना प्रभारी श्री यशवंत पाल जी को विनम्र श्रद्धांजलि! ईश्वर उनकी पुण्य आत्मा को अपने चरणों में स्थान दें व शोकाकुल परिजनों को संबल प्रदान करें। हम सब उनके परिवार के साथ हैं।
Post A Comment:
0 comments: