नई दिल्ली: मुरादाबाद के नवाबपुरा इलाके में मस्जिद हाजी नेब के आसपास स्वास्थ्य विभाग की टीम पर कुछ लोगों ने हमला बोल दिया। हमले में एक डॉक्टर समेत कुछ स्वास्थ्य कर्मी घायल हो गए हैं। कुछ वाहन और एक एम्बुलेंस में भी तोड़फोड़ की गई है। टीम पर हमला लगभग 2 बजे हुआ, जब वह इलाके के कुछ लोगों को क्वारंटीन करने के लिए गई थी। सोमवार को इसी इलाके के एक शख्स की मौत हो गई थी, जो कोरोना संक्रमित था। उनके परिवार को तत्काल क्वारंटीन कर दिया गया था, लेकिन आज उसके संपर्क में आने वाले कुछ लोगों को क्वारंटीन किया जाना था।
मौके पर पहुंचे स्वास्थ्य विभाग के लोग जब कुछ लोगों को ले जा रहे थे तभी पत्थरबाजी शुरू हो गई। उस समय वहां पुलिस नहीं थी, पत्थरबाजी की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुँची तो पुलिस पर भी पथराव हुआ और पुलिस के वाहन को छति पहुँची। शाम को पुलिस ने कई महिलाओं सहित कई अन्य को गिरफ्तार किया लेकिन इस मामले पर अर्बन नक्सली, वामपंथी मीडिया खामोश हैं। नागरिकता कानून के नाम पर देश में हिंसा करवाने वाली एक बड़ी पार्टी के नेताओं को भी घायल डाक्टर का खून अब तक नहीं दिखा है। शर्मनाक है। ये डाक्टर साहब उनकी जिंदगी बचाने गए थे उन्हें लहू लुहान कर दिया और जिसने डाक्टर साहब का खून बहाया बड़ी पार्टी उन लोगों का साथ दे रही है। विनाशकाले विपरीति बुद्धि, कांग्रेस भी अर्बन नक्सलियों के चंगुल में फंस चुकी है। जेहादियों और टुकड़े गैंग के चंगुल में फंस चुकी है और शायद ही दो दशकों तक देश की सत्ता के करीब पहुँच सके। राहुल गांधी वो बैल साबित हो रहे हैं जिनकी नकेल किसी और के हाथ में दिख रही है ,बैल और नकेल वो समझ पाएंगे जो किसान परिवार से ताल्लुक रखते हैं।
Post A Comment:
0 comments: