नई दिल्ली: दिल्ली के आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्ला खान निजामुद्दीन के मकरज में जमात के आयोजक मोहम्मद साद के बचाव में वैसे उतर आये हैं जैसे तेजाबी ताहिर हुसैन के बचाव में उतरे थे और जैसे शाहीन बाग़ वालों के साथ खड़े थे। विधायक खान ने एक ट्वीट किया है जिसमे उन्होंने लिखा है कि मुख़्तार अब्बास नक़वी और आरिफ़ मुहम्मद खां जैसे दलाल बताएंगे कि मौलाना साद साहब जैसे बुज़ुर्ग क्या हैं और मरकज़ निज़ामुद्दीन में क्या होता है इन जैसे लोगों ने कोरोना को भी मुसलमान बना दिया अफ़सोस।
अमानतुल्ला खान को जबाब देते हुए डाक्टर सैयद ने लिखा है कि अरे ज़मानत ठुल्ला खान साब!कल तक पुरानी दिल्ली जामा मस्जिद के गेट no4 से गाड़ियों के टायर चुरा कर मीना बाज़ार और कबाड़ी मार्किट में बेचने और बखराइद पर बकरों की सौदेबाज़ी में 50-50 रुपये की दलाली करने वाले दलाल बताएंगे कि "साद" बुजुर्ग है या कोरोना जेहादी...
मतलब!औक़ात ही भूल गए!
अरे ज़मानत ठुल्ला खान साब!कल तक पुरानी दिल्ली जामा मस्जिद के गेट no4 से गाड़ियों के टायर चुरा कर मीना बाज़ार और कबाड़ी मार्किट में बेचने और बखराइद पर बकरों की सौदेबाज़ी में 50-50 रुपये की दलाली करने वाले दलाल बताएंगे कि "साद" बुजुर्ग है या कोरोना जेहादी...— डॉ.सैयद एहतेशाम-उल-हुदा (@hudabrly) April 2, 2020
मतलब!औक़ात ही भूल गए! https://t.co/xBaWmCfBrd
Post A Comment:
0 comments: