नई दिल्ली: दिल्ली से पलायन करने वाले मजदूरों को उत्तर प्रदेश पुलिस ने फिर दिल्ली लौटा दिया है इसी बीच दिल्ली सरकार ने एक बड़ा फैसला लेते हुए हर रोज चार लाख जरूरतमंदों को खाना खिलाने का निर्णय लिया है। पहले ये संख्या बीस हजार थी। मजदूरों के पलायन के कारण दिल्ली सरकार की जमकर फजीहत हो रही थी जिसके बाद केजरीवाल ने कई बड़े निर्णय लिए हैं। उन्होंने अपील की कि दिल्ली छोड़कर न जाएँ। सरकार सभी को खाना खिलाएगी।
.@yadavtejashwi जी, दिल्ली में रहने वाला हर शख़्स हमारा अपना है। आप चिंता ना करें। सबका ख़्याल रखा जा रहा है। https://t.co/URzkWXTbQm— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) March 27, 2020
कोरोना की बात करें तो देश में कोरोना के मामले में तेजी से बढ़ोत्तरी हो रही है। कोरोना वायरस के भारत में अबतक 854 कन्फर्म मामले सामने आए हैं। इनमें से 47 विदेशी हैं। 63 ठीक हो चुके हैं और 22 की मौत हो चुकी है। कल शुक्रवार को 24 घंटे में 110 पॉजिटिव केस सामने आये।
#WATCH Police stopped people who were walking towards their homes in different districts of Uttar Pradesh, at Ghazipur near Delhi-UP border. They are now returning to the places where they stay in Delhi. #CoronvirusLockdown. pic.twitter.com/bvlWnvkRqQ— ANI (@ANI) March 27, 2020
Post A Comment:
0 comments: