नई दिल्ली: सामाजिक दूरी के प्रति अब जनता और दुकानदार जागरूक होने लगे हैं लेकिन कई जगहों पर बाजारों में खासकर सब्जी मंडियों में सामाजिक दूरी की पालना नहीं हो रही है। कुछ बाजारों में दुकानदारों ने 100 मीटर पर निशान लगा या गोले बना लोगों को सामान बेंच रहे हैं पर अब भी पहले जैसा ही रवैया अपनाया जा रहा है।
माहाराष्ट्र में कोरोना के ज्यादा मामले सामने आये हैं जिस वजह से महाराष्ट्र सरकार ने कर्फ्यू का एलान किया अब सीएमओ आफिस महाराष्ट्र के ट्विटर पेज पर कुछ तस्वीरें पोस्ट की गईं हैं जिनमे बताया गया है कि दुकानदार या सब्जी विक्रेता इस तरह से सामाजिक दूरी बनायें। दिखाया गया है कि शहर के लोग इस तरह से सब्जी और अन्य चीजें खरीद रहे हैं।
भाजीपाला व इतर जीवनावश्यक वस्तू खरेदी करताना Social Distancing या उपायाचा अवलंब करताना नागरिक.Citizens practising social distancing while buying vegetables & other essential commodities. pic.twitter.com/Hiacyf4PC6
— CMO Maharashtra (@CMOMaharashtra) March 25, 2020
Post A Comment:
0 comments: