नई दिल्ली: नागरिकता क़ानून के विरोध में लगभग सवा तीन महीने से सड़क पर प्रदर्शन कर रहे शाहीन बाग़ वालों पर आज रविवार को पेट्रोल बम से हमले की खबर है। खुद शाहीन बाग़ के ऑफिसियल पेज पर हमले की बात कही गई है। जानकारी के मुताबिक शाहीन बाग़ में अब बारी-बारी चार-चार घंटे के लिए महिलाएं धरने पर बैठ रहीं हैं। पेट्रोल बम किसने फेंका इसकी जांच शुरू हो गई है लेकिन कहा जा रहा है कि कल रात्रि जिन दो गुटों में वहां झगड़ा हुआ था उन्ही में से एक गुट ने ऐसा किया होगा। किसी को कोई चोट नहीं आई है।
ये खटमलों की नफरत हमारे भारत को खा के रहेगीइन लोगों को गिरफ्तार करने में क्या दिक्कत है।हर बार इन्हे शह क्यों दी जाती है
— #भाईसाहब_वाणी ✍️ (@SanghioB) March 22, 2020
आज धरने पर बच्चे और बुजुर्ग नहीं देखे जा रहे हैं। बड़ी खबर ये आ रही है कि शाहीनबाग में प्रदर्शन से जुड़े एक प्रदर्शनकारी में कोरोनावायरस की पुष्टि हुई है। जहांगीरपुरी निवासी इस शख्स की बहन इसी महीने सऊदी अरब से आई है, जो संक्रमित पाई गई है। प्रदर्शनकारी तक संक्रमण उसकी बहन से ही फैला है। यह प्रदर्शनकारी सीएए के खिलाफ पिछले दिनों शाहीन बाग में चल रहे प्रदर्शन में शामिल हुआ था। व्यक्ति के मुताबिक, वह 9 फरवरी के बाद दोबारा कभी शाहीनबाग नहीं गया।
शाहीन बाग धरने के आयोजक तबरेज खान को कोरोना पोसिटिव पाया गया है, सऊदी से आई उसकी बहुत से पूरे परिवार में फैला है।— Prashant Patel Umrao (@ippatel) March 19, 2020
शाहीन बाग में बैठे आत्मघाती हमलावरों नें मेडिकल चेकअप से मना करके करोड़ों लोगों की जान को खतरे में डाल दिया है। कोरोना और इस्लाम का कॉम्बो,भारत पर सबसे बड़ा हमला है।
Post A Comment:
0 comments: