Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

यमुना में अवैध खनन जारी, फरीदाबाद के ददसिया गांव के ग्रामीण परेशान 

Illigle-Mining-in-Yamuna
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

नई दिल्ली: फरीदाबाद से गुजरने वाली यमुना से रेती खनन करने वाले वाहन चालकों को आज ददसिया गांव के ग्रामीणों का सामना करना पड़ा, ग्रामीणों ने गांव से गुजरने वाले रेती से भरे ट्रक ट्रैक्टर को रुकवा दिया और रास्ते में ही रेती से भरे ट्रैक्टरों को खाली करवा दिया गया। 

ऐसा ग्रामीणों ने अपनी गेहूं की फसल को बचाने के लिए किया क्योंकि पिछले लंबे समय से चल रहे रेत खनन के ट्रक ट्रैक्टरों से उनकी गेहूं की फसल पर लाल मिट्टी जमा हो रही है जिससे गेहूं का दाना भी खराब हो रहा है इसकी शिकायत वह कई बार प्रशासन को भी दे चुके हैं मगर प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की। । 

आखिरकार ग्रामीणों को अपनी फसल बचाने के लिए खुद ही सड़क पर उतरना पड़ा और सड़क रोक कर विरोध प्रदर्शन किया। पूर्व पंच प्रह्लाद त्यागी,  महेश त्यागी नंबरदार, कृृष्ण त्यागी नेता जी, अनिल  त्यागी, परमिन्दर उर्फ लीलू त्यागी, अजय गोयल, ईशवर, महेन्द्र, डाक्टर संजय त्यागी ग्रामीणों का कहना है कि उनके गांव से गुजरने वाले रेती के ट्रक और ट्रैक्टरों से उड़ने वाली धूल के चलते उनकी गेहूं की फसल खराब हो रही है गेहूं के दाने के ऊपर लाल मिट्टी जमा हो गई है जो नुकसान पहुंचा रही है इसके साथ साथ गेहूं की कटाई के वक्त किसानों को इस लाल मिट्टी का भी सामना करना पड़ेगा इसलिए वह नहीं चाहते अब उनकी गेहूं की फसल और खराब हो इसलिए सभी ग्रामीणों ने फैसला किया है कि उनके गांव से होते हुए रेती से भरे कोई भी ट्रक और ट्रैक्टर नहीं गुजरेंगे.
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: