नई दिल्ली: हाल में दंगा पीड़ितों के लिए एक करोड़ रूपये से ज्यादा की मदद करने वाली दिल्ली की टीम कपिल मिश्रा अब लॉकडाउन के दौरान दिल्ली के गरीबों के लिए राशन एकत्रित कर रही है और जरूरतमंदों तक राशन पहुँचाया जा रहा है। टीम का नेतृत्व भाजपा नेता कपिल मिश्रा कर रहे हैं जिनका दावा है कि उनके क्षेत्र में कोई भी गरीब भूखा नहीं सोयेगा।
टीम आटा, चावल, दाल, सब्जियां एकत्रित कर उन्हें गरीबों तक पहुंचा रही है। कल ही भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अपील की थी कि भाजपा के एक करोड़ सदस्य प्रतिदिन पांच करोड़ जरूरतमंद लोगों के भोजन की जिम्मेदारी उठाएंगे। भाजपा के पास इस दस करोड़ से अधिक कार्यकर्ता हैं। इसलिए इस मुहिम में दस फीसदी कार्यकर्ताओं को उतारने का फैसला किया गया।
दिल्ली में कहीं भी आपके गली, मोहल्ले, सोसाइटी में जिन परिवारों के पास खाना नहीं हैं— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) March 26, 2020
उन्हें खाना खिलाइए
या तुरंत हमें बताइये
Tweet with #HelpFightCorona
हम सही अथॉरिटी या संगठन से कनेक्ट करेंगे@InternetYodha @UdtaGadha pic.twitter.com/EndvuUmaCE
Post A Comment:
0 comments: