नई दिल्ली: निजामुद्दीन के मकरज में आयोजित जमात में शामिल होने वाले 441 लोगो में कोरोना के लक्षण पाए गए हैं। दिल्ली के मुख्य्मंत्री अरविन्द केजरीवाल ने ये जानकारी अभी कुछ देर पहले मीडिया को दी है। उन्होंने कहा कि अब तक1,548 लोगों को मरकज़ से बाहर निकला गया, उनमें से 441 लक्षणात्मक थे यानी किसी को बुखार, खांसी इस तरह के लक्षण लोगों में पाए गए। उन सभी को अस्पतालों में भर्ती कर दिया गया और उनके टेस्ट किए जा रहें।1,107 लोगों को क्वारंटाइन में रखा गया क्योंकि इनमें लक्षण नहीं पाए गए।
उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार ने निजामुद्दीन मरकज़ मामले में FIR दर्ज़ करने के लिए उपराज्यपाल को पत्र लिखा था मुझे पूरी उम्मीद है कि वह इस मामले में जल्द ही आदेश देंगे। अगर किसी अधिकारी की ओर से कोई लापरवाही पाई गई तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। अभी तक दिल्ली में 97 केस हैं, 97 मामलों में से 24 मामले निज़ामुद्दीन मरकज़ के हैं। 41 ने विदेश की यात्रा की है और 22 विदेशी यात्रियों के परिवार के सदस्य हैं। 10 मामलों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।
Post A Comment:
0 comments: