Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

कोरोना वायरस के मद्देनजर हरियाणा के सभी आंगनवाड़ी केंद्र 31 मार्च तक बंद 

Corona-Haryana-News
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

चंडीगढ़, 18 मार्च- हरियाणा की महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री  कमलेश ढांडा ने कहा कि देश में कोरोना वायरस के प्रकोप को मद्देनजर रखते हुए राज्य में सभी आंगनवाड़ी केन्द्रों को तुरन्त प्रभाव से 31 मार्च, 2020 तक बंद करने का निर्णय लिया गया है।
 कमलेश ढांडा ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि राज्य सरकार सीओवीआईडी-19 की रोकथाम और नियंत्रण को लेकर बेहद गंभीर है और इसकी रोकथाम के लिए विभिन्न पहलुओं पर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि आंगनवाड़ी केन्द्रों को बंद करने का निर्णय भी बच्चों की सुरक्षा में उठाया गया एक कदम है।

         बहरहाल, इस दौरान आंगनवाड़ी वर्कर्स और हेल्पर्स आंगनवाड़ी केन्द्रों में अपनी ड्युटी पर आएंगे और रिकॉर्ड के रख-रखाव का कार्य करने के साथ-साथ घर-घर जाकर लोगों में स्वच्छता और सीओवीआईडी-19 के बारे जागरूकता उत्पन्न करेंगे। इस अवधि के दौरान भारत सरकार के निर्धारित पोषण एवं वित्तीय मानदण्डों के अनुसार कच्चे राशन का वितरण भी किया जाएगा।
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Haryana News

Post A Comment:

0 comments: