चंडीगढ़, 8 फरवरी- हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि वर्तमान समय में भारतीय सेना में हर दसवां सैनिक हमारे प्रदेश से है। उन्होंने कहा कि हमारे प्रदेश के युवा सेना में भर्ती होकर प्रदेश ही नहीं बल्कि देश का नाम भी रोशन कर रहे हैं। हमें इस बात पर गर्व है कि हमारे प्रदेश के नौजवान सेना में भर्ती होकर सीमा पर देश की रक्षा के लिए अपनी जान देने से भी पीछे नहीं हटते।
उप मुख्यमंत्री हरियाणा एक्स सर्विस लीग द्वारा रोहतक के आयोजित समारोह में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित पूर्व सैनिकों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अद्र्घ सैनिक बल भी देश की सीमाओं को सुरक्षित रखने में अपना अहम स्थान रखता है। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर से लेकर गुजरात तक पाकिस्तान से लगी सीमा पर हमारे बीएसएफ के जवान दिन-रात हमारी सीमा को सुरक्षित रखते है।
उन्होंने बुजुर्गों से अपील की कि वे युवा पीढ़ी को शहीदों की शौर्य गाथाओं से अवगत कराए ताकि उनमें देशभक्ति का ओर जज्बा पैदा हो सके। देश की एकता व अखंडता के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वालों का राष्ट्र का प्रत्येक नागरिक ऋणी है।
Post A Comment:
0 comments: