नई दिल्ली: महरौली विधानसभा के आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश यादव के काफिले पर कल रात्रि हमला हुआ है जिसमे एक कार्यकर्ता की मौत हो गई है। ये हमला उस समय हुआ जब वो चुनाव नतीजे आने के बाद मंदिर गए थे और मंदिर से वापस लौट रहे थे तभी उनके काफिले पर गोली चलाई गई जिससे हरेंद्र नाम के कार्यकर्ता की मौत हो गई।
इस हमले को लेकर नरेश यादव ने कहा यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। मुझे हमले के पीछे का कारण नहीं पता है लेकिन यह अचानक हुआ। जिस गाड़ी में मैं था, उस पर हमला किया गया। मुझे यकीन है कि अगर पुलिस ने सही तरीके से जांच की तो हमलावर पकड़े जाएंगे।
Naresh Yadav, AAP MLA: The incident is really unfortunate. I don't know the reason behind the attack but it happened all of a sudden. Around 4 rounds were fired. The vehicle I was in was attacked. I am sure if Police inquires properly they will be able to identify the assailant. https://t.co/M5mpJm7ljp pic.twitter.com/kzwbql6lmP— ANI (@ANI) February 11, 2020
Post A Comment:
0 comments: