Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

महाशिवरात्रि: 13 करोड़ लेकर करनाल पहुंचे थे सीएम खट्टर 

Haryana-CM-At-Karnal
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

चंडीगढ़, 21 फरवरी- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने आज करनाल दौरे के दौरान पंचायत भवन परिसर से करीब 13 करोड़ 26 लाख रुपये के 12 विकास कार्यों का उद्घाटन व शिलान्यास किया।

        इन परियोजनाओं में 1 करोड़ 72 लाख रुपये की लागत से तैयार दो सडक़ों का उद्घाटन और 10 तीर्थो के नवीनीकरण व सौंदर्यकरण कार्यो का शिलान्यास शामिल हैं। शिलान्यास किए गए विकास कार्यों पर 11 करोड़ 54 लाख रुपये खर्च होने का अनुमान है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने 49 लाख 79 हजार रुपये की लागत से नीलोखेड़ी विधानसभा के गांव पधाना से गांगर की सडक़ तथा करीब 1 करोड़ 22 लाख 26 हजार रुपये की लागत से संडीर से पधाना की सडक़ का विस्तारीकरण व सुदृढ़ीकरण के कार्य का उद्घाटन किया।

        मुख्यमंत्री ने जिन 10 तीर्थो के नवीनीकरण व सौंदर्यकरण कार्यो का शिलान्यास किया। उनमें नीलोखेड़ी विधानसभा क्षेत्र के गांव बस्तली के महर्षि वेदव्यास तीर्थ पर स्वागत गेट, महिमा पट, महिला घाट, शैड, बैंचेज, नहाने की सीढिय़ां का नवीनीकरण शामिल है, इस पर 55 लाख 90 हजार रुपये खर्च होंगे, नीलोखेड़ी विधानसभा क्षेत्र के गांव बहलोलपुर के गुरु पराशर तीर्थ पर महिमा पट, चारदीवारी, नहाने की सीढिय़ां, नजदीक का रास्ता, भूमि समतल करने का कार्य, जिन पर 89 लाख 89 हजार रुपये खर्च होंगे, असंध विधानसभा क्षेत्र के गांव चोर-कारसा में सामुदायिक केन्द्र, बाबा केसर बान डेरा पर महिला घाट, गाय घाट व चारदीवारी का निर्माण कार्य करवाया जाएगा, जिस पर 1 करोड़ 10 लाख 42 हजार रुपये खर्च आएगा। नीलोखेड़ी विधानसभा क्षेत्र के गांव डाचर के दक्षेश्वर तीर्थ पर टाईलें, नहाने की सीढिय़ां, पाईपलाइन व वेस्ट वाटर निकालने का कार्य, चारदीवारी के निर्माण कार्य पर 1 करोड़ 54 लाख 72 हजार रुपये खर्च आएगा। नीलोखेड़ी विधानसभा क्षेत्र के गांव गुनियाना में त्रिगुनियानानंद तीर्थ के सरोवर पर विकास करवाया जाएगा, नहाने की सीढिय़ा, महिला घाट, हवन कुंड, वेस्ट वाटर के लिए पाईपलाइन और बहुउद्देशीय हॉल, आरसीसी बैंच लगाने के साथ-साथ गांव का महिमा पट बनाया जाएगा, इस पर 1 करोड़ 74 हजार रुपये खर्च होंगे।

        इसी प्रकार असंध विधानसभा क्षेत्र के जभाला के जम्बू नाथ तीर्थ पर महिला एवं पुरूष स्नान घाट, गाय घाट, सामुदायिक केन्द्र व चारदीवारी बनाई जाएगी, जिस पर 1 करोड़ 22 लाख 65 हजार रुपये खर्च होंगे। असंध विधानसभा क्षेत्र के गांव कुरलन के जयश्री कोटि तीर्थ पर रास्ता, बहुउद्देशीय हॉल, महिला घाट, स्नान घाट बनाया जाएगा, जिस पर 77 लाख 80 हजार रुपये खर्च होंगे। असंध विधानसभा क्षेत्र के गांव फफड़ाना के दादा फल्गू ऋषि तीर्थ पर सामुदायिक केन्द्र में मुख्य द्वार, चारदीवारी, पार्क कुंड, महिमा पट, डिपोजल वाटर पंप व रास्ता बनाया जाएगा, जिस पर 83 लाख 65 हजार रुपये खर्च आएगा। नीलोखेड़ी विधानसभा क्षेत्र के गांव सग्गा के बिम्लेश्वर तीर्थ पर महिमा घाट, चेंजिंग रूम, पार्किंग, आदि का निर्माण करवाया जाएगा, जिस 1 करोड़ 35 लाख 38 हजार रुपये खर्च आएगा। इसी प्रकार असंध विधानसभा क्षेत्र के गांव उपलाना के सहस्र तीर्थ पर चारदीवारी, घाट और मोचन तीर्थ का रास्ता बनाने पर 1 करोड़ 84 लाख 28 हजार रुपये खर्च आएगा। यह निर्माण कार्य पंचायतीराज विभाग द्वारा किया जाएगा।
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: