मुख्यमंत्री ने 1.30 करोड़ से बने उपभोक्ता फोरम का किया उद्धाटन
CM-Haryana-in-Rohtak
हर्षित सैनी: रोहतक, 2 फरवरी। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आज लघु सचिवालय परिसर में बनाए गए जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष फोरम के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन किया। इस अवसर पर मीडिया से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि 22 जिलों में से 12 जिलों में जिला उपभोक्ता फोरम के नए भवन बनाए जा चुके हैं। शेष 10 जिलों में भवन बनाए जाना बाकी है। उन्होंने कहा कि जल्द ही बाकी जिलों में भी ऐसे भवन बना दिए जाएंगे। इन भवनों के निर्माण के लिए केंद्र सरकार द्वारा पैसा दिया जाता है। भवन निर्माण से उपभोक्ता फोरम का कार्य सुचारू रूप से चलेगा। इस भवन पर अब तक 1.30 करोड़ रुपए की राशि खर्च की जा चुकी है। इसका कवर्ड एरिया 9781 वर्ग फुट है और यह भवन दो मंजिला है। भवन के भूतल पर स्वागत कक्ष के अलावा कोर्ट मंच, रेजिडेंट रूम, पेशी रिकॉर्ड, कम्प्यूटर, पुरुष एवं महिला शौचालय, विकलांग शौचालय व गलियारा बनाया गया है। इसी प्रकार पहली मंजिल पर रिकॉर्ड रूम, स्टॉफ रूम, स्टेनो रूम, शौचालय, सदस्यों के कमरे, पुस्तकालय महिला व पुरुष शौचालय व गलियारा बनाया गया है। दूसरी मंजिल पर मुमटी बनाई गई है।
*ख़बरों से अपडेट रहें
Post A Comment:
0 comments: