नई दिल्ली: दिल्ली हिंसा में जान गंवाने वाले आईबी अधिकारी अंकित शर्मा के परिजनों की मांग है कि अंकित शर्मा को शहीद का दर्जा दिया जाए। अंकित शर्मा के भाई अंकुर शर्मा की एक अपील का वीडियो सामने आया है जिसमे वो चाहते हैं उनके भाई को शहीद का दर्ज़ा मिले। उन्होंने एक बार फिर AAP पार्षद ताहिर हुसैन का नाम लेते हुए सख़्त कार्यवाई और कड़ी से कड़ी सजा की माँग कर रहे हैं।
आपको बता दें कि अंकित शर्मा को दिल्ली के चांदबाग़ में बहुत बेरहमी से मारा गया था। उनके शरीर को कई घंटे तक चाकुओं से गोंदा गया था और उनका शव नाले में बरामद हुआ था। आम आदमी पार्टी के पार्षद ताहिर हुसैन पर इस मामले को लेकर एफआईआर दर्ज की गई है।
Post A Comment:
0 comments: