फरीदाबाद: शहर के सारन थाना क्षेत्र में सारन तालाब रोड पर बदमाशों के हमले का सीसीटीवी फुटेज वाइरल हुआ है। जानकारी के मुताबिक़ अंकित निवासी सारन व् हरिशंकर निवासी सारन तालाब रोड पर हमला हुआ है। ये हमला कल दिन में हुआ था और दोनों को बीके अस्पताल भर्ती कराया गया है।
गाड़ी परवीन की तोड़ी गई है। अंकित और हरिशंकर का कहना है कि मुकेश, सचिन व् गौरव और गीता सहित कुछ लोगों ने उन पर हमला किया है। सारन थाने में लिखित शिकायत दे दी गई है। बताया जा रहा है हमलावरों ने उनकी गाड़ी भी तोड़ दी है।
Post A Comment:
0 comments: