नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के मऊ जिले से एक अजीब घटना की खबर आ रही है जहाँ एक सिरफिरे ने रेल लाइन काट दी है। लव मैरिज से परेशान एक युवक ने रेल लाइन काट दी जिससे रेल यातायात काफी समय तक बाधित रहा। सिरफिरे ने जहां रेल लाइन काटी है वहां से एक पत्र भी बरामद हुआ है जिसमे 50 करोड़ रुपये के साथ प्रेम-विवाह कर लाई गई पत्नी को वापस ले जाने की मांग की। पत्र में सिरफिरे ने लिखा है कि यदि उसकी मांगें दो दिन के अंदर पूरी नहीं की गई तो वो इससे भी बड़ी तबाही मचा देगा। मउ पुलिस का क्या कहना है देखें
थाना हलधरपुर क्षेत्रान्तर्गत रेलवे ट्रैक कटा होने के पाये जाने के सम्बन्ध में #spmau अनुराग आर्य की बाईट। @Uppolice @adgzonevaranasi @digazamgarh @upgrp_hq pic.twitter.com/QZDSo4LNLH— mau police (@maupolice) January 2, 2020


Post A Comment:
0 comments: