Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

हरियाणा विधानसभा का विशेष सत्र आज से, पास किया जा सकता है CAA

Haryana-Vidhansabha-Update
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा का विशेष सत्र सोमवार को सुबह 11 बजे से शुरू होगा। इससे पहले, सुबह 10 बजे विधानसभा की बिजनेस एडवाइजरी समिति की बैठक होगी। राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य के अभिभाषण से विशेष सत्र की शुरुआत होगी, जिसमें विधायकों के सवाल नहीं होंगे। राज्यपाल के अभिभाषण के बाद पूरे दिन उस पर चर्चा रखी गई है, जिस दौरान विधायक अपने हलकों की समस्याएं उठा सकते हैैं। इस दौरान जबरदस्त हंगामा होने के आसार हैैं। विपक्ष धान घोटाला, सीआईडी प्रकरण और किसानों व कर्मचारियों के मुद्दे उठा सकता है।
विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता के अनुसार, विशेष सत्र अगले दिन मंगलवार को दोपहर एक बजे संपन्न हो जाएगा। इस दिन मुख्यमंत्री मनोहर लाल राज्यपाल के अभिभाषण पर हुई चर्चा का जवाब देंगे। इससे पहले विधानसभा में अगले 10 साल के लिए हरियाणा की आरक्षित लोकसभा और विधानसभा सीटों के बिल को पास किया जाएगा। विधानसभा में नागरिकता संशोधन कानून के हक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास हो सकता है। यदि प्रस्ताव आया तो कांग्रेस विरोध कर सकती है।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Haryana News

Post A Comment:

0 comments: