नई दिल्ली: मौसम साफ़, समय से सूर्य का दीदार, सड़कों पर चहल-पहल, नए साल की पहली सुबह बता रही है कि 20-20 देश के सवा सौ करोड़ से ज्यादा लोगों के लिए काफी अच्छा रहने वाला है। कल रात्रि से ही देश में नए साल का जश्न देखा जा रहा है। सोशल मीडिया पर लोग एक दूसरे को बधाई व् शुभकामनाएं दे रहे हैं।
जम्मू-कश्मीर के लोगों के लिए सरकार ने नए साल का तोहफा दिया है और लगभग पांच महीने से बंद इंटरनेट सेवा, एसएमएस सेवा बहाल कर दी गई है।
जानकारी के मुताबिक, मंगलवार मध्यरात्रि से एसएमएस सेवाएं शुरू हो चुकी हैं। हालांकि, मोबाइल इंटरनेट के अलावा अधिकतर सेवाएं 5 अगस्त को प्रतिबंध लगाने के एक हफ्ते के भीतर ही जम्मू में शुरू कर दी गई थीं, लेकिन कश्मीर में लैंडलाइन और पोस्टपेड सेवा कई चरणों में बहाल की गई।
Post A Comment:
0 comments: