फरीदाबाद: शहर में अभी पिछले दिनों 15 महीने की बच्ची के साथ बर्बरता पूर्वक यौन शोषण जो हुआ था उसके विरोध स्वरूप आज सेक्टर 12 के टाउन पार्क में फरीदाबाद की सभी सामाजिक संस्थाओं और सामाजिक व्यक्तियों की कौन फेडरेशन की बैठक हुई जिसमें यह निर्णय लिया गया कि पूरा फरीदाबाद शहर उस अनन्या परी बच्ची के साथ खड़ा है और उसको जल्द से जल्द न्याय दिलवाने के लिए यह कनफेडरेशन काम करेगी। Confederation के सदस्य प्रवेश मलिक ने बताया कि फरीदाबाद शहर की हर सामाजिक संस्था इस मुहिम में अनन्या परी के साथ खड़ी है। वरुण श्योकंद और नरेंद्र ने कहा कि समाज में ऐसा सिस्टम होना चाहिए कि ऐसी घटना दोबारा से ना घटे और यदि पास्ट को नियम के तहत कुछ घटना घटती है तो उस बच्ची को जल्दी से जल्दी न्याय या कम से कम आर्थिक सहायता तो तुरंत मिलनी चाहिए।
इस अवसर पर डिंपल चौहान नीलम खुराना नितेश दीपक दुष्यंत दिनेश सिंह प्रथम कामिनी बांगा मोनिका मोहम्मद शमशेर साक्षी मोहिनी शर्मा सुरेश भल्ला रवि भल्ला पूजा शर्मा दिनेश प्रसाद प्रवीण शर्मा नरेंद्र राजेश आर्य राकेश शर्मा विपिन शर्मा महेश आर्य आदि मौजूद थे।
इस संबंध में सारी संस्थाओं के प्रतिनिधि जल्दी से जल्दी उपायुक्त महोदय से मिलकर इसके ऊपर कार्यवाही करने की मांग करेंगे ।
Post A Comment:
0 comments: