फरीदाबाद, 27 जनवरी। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग संघचालक डॉ अरविंद सूद ने चिकत्सकों को समाज के वंचित वर्ग को स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि जरूरतमंद तक स्वास्थ्य सेवा समय पर पहुंचे। स्वस्थ नागरिक, स्वस्थ समाज का आधार होता है। तभी एक निरोगी राष्ट्र स्वयं सशक्त होकर विश्व का नेतृत्व करने में सक्षम हो सकता है। उपरोक्त वक्तव्य नेशनल मेडिकोज आर्गेनाईजेशन फरीदाबाद की बैठक में डॉ सूद ने दिया।
सेक्टर 16 स्थित क्यूआरजी हॉस्पिटल में नेशनल मेडिकोज आर्गेनाईजेशन ( एनएमओ ) की बैठक हुई। जिसमे शहर के वरिष्ठ स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स उपस्थित रहें। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता डॉ योगेंद्र मलिक राष्ट्रीय सचिव ने देश भर में चल रहे स्वास्थ्य के क्षेत्र में एनएमओ के सेवा कार्यों के विषय मे सबको अवगत कराया। फरीदाबाद में नेशनल मेडिकोज आर्गेनाईजेशन के अध्यक्ष के रूप में डॉ पंकज तुली (वरिष्ठ हड्डी रोग विशेषज्ञ), उपाध्यक्ष डॉ आशीष गुप्ता(वरिष्ठ डेंटल सर्जन), सचिव के पद के लिये डॉ देवेंद्र बक्शी ( एम डी मेडिसिन ), और उप सचिव के लिये डॉ दिशांत बंसल(फिजिशियन)और डॉ सचिन गुप्ता ( वरिष्ठ न्यूरोसर्जन ) का चुनाव हुआ।
नव निर्मित टीम को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग संघचालक डॉ अरविंद सूद ने अपना आशीर्वाद दिया। श्री सूद ने सभी चिकत्सको को समाज के वंचित वर्ग को स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने की प्रेरणा दी। शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ बालकिशन बंसल ने सभी डॉक्टर्स को इस सेवा कार्य से जुड़ने के लिये आह्वान किया। बैठक में मुख्य रूप से डॉ बालकिशन गुप्ता, डॉ रवि भाटिया, डॉ वरुण, डॉ संदीप बंसल, डॉ कमल गुप्ता, डॉ पंकज दवर, डॉ शैलेश, डॉ राजेश शर्मा और चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। उपस्थितजनों ने इस पुनीत कार्य मे अपना पूरा सहयोग देने का संकल्प लिया।
Post A Comment:
0 comments: