नई दिल्ली: नागरिकता संशोधन विधेयक पारित होने के बाद शुक्रवार को केंद्र सरकार ने गजट नोटिफिकेशन जारी कर दिया। इस कानून के विरोध में देश के कई राज्यों में हिंसक प्रदर्शन हुआ तो कई जगहों पर अब भी लोग सड़कों पर उतर रहे हैं। सबसे ज्यादा बवाल उत्तर प्रदेश में हुआ जहां लगभग 20 लोगों की मौत हो गई। गजट जारी होने के बाद कई राज्यों की सरकारों का कहना है कि वो अपने राज्य में इस क़ानून को नहीं लागू करेंगे। अब उत्तर प्रदेश के मुख्य्मंत्री योगी आदित्यनाथ का बयान आया है और उन्होंने कहा है कि CAA को सबसे पहले वो उत्तर प्रदेश में लागू करेंगे।
योगी के मंत्री और सरकार के प्रवक्ता सिद्धार्थ नाथ सिंह ने शनिवार को ऐलान किया कि देश में सबसे पहले सीएए हम लागू करेंगे। उन्होंने कहा कि जब केंद्र से नोटिफिकेशन जारी होने के बाद सीएए की डिटेल्स प्रदेश को मिलेगीं, प्रदेश इसे लागू करने में सबसे आगे रहेगा। दूसरी तरफ योगी सरकार ने सीएएए के तहत पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से आए शरणार्थियों की पहचान का काम शुरू कर दिया है।
Post A Comment:
0 comments: