नई दिल्ली: आज के भारत बंद को लेकर फरीदाबाद पुलिस ख़ास सतर्क नहीं दिखी जिसका फायदा उठा सैकड़ों की भीड़ ने फरीदाबाद सोहना रोड जाम कर दिया है। धौज बस अड्डे के पास मुस्लिम समाज के लोगों ने सड़क जाम कर नागरिकता संशोधन क़ानून का विरोध किया। देश के कई हिस्सों में इस समय प्रदर्शन जारी है। जानकारी के मुताबिक़ पश्चिम बंगाल में हिंसा हुई है. मुर्शिदाबाद के जलांगी इलाके में बुधवार को तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) नेताओं और स्थानीय लोगों में झड़प के बाद हिंसा भड़की है।
टीएमसी कार्यकर्ता सड़क जाम करके विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। इसका स्थानीय लोगों ने विरोध किया और दोनों पक्षों में झड़प हुई. झड़प ने धीरे-धीरे हिंसा का रूप अख्तियार कर लिया। इस हिंसा में एक शख्स की मौत हो गई है, जबकि एक लापता बताया जा रहा है. इसके अलावा पांच गंभीर रूप से घायल हैं।
Post A Comment:
0 comments: