नई दिल्ली: निर्भया के दोषियों को शायद पता चल चुका है कि 2019 में ही उनकी जिंदगी ख़त्म हो जाएगी और किसी भी दिन अब उन्हें फांसी पर लटका दिया जाएगा। अभी तक राष्ट्रपति की तरफ दया याचिका पर कोई फैसला नहीं आया है लेकिन तिहाड़ जेल में जिस तरह फांसी की तैयारियां चल रही हैं उसे देख चारों दोषियों की नींद उड़ गई है। बताया जा रहा है कि चारों दोषी अक्षय, मुकेश, विनय और पवन ने खाना-पीना छोड़ दिया है।
चारों दोषी घबराये हुए हैं। नींद गायब हो चुकी है। दोषी अपनी बैरक में देर रात्रि तक घूमते रहते हैं।
जानकारी के मुताबिक जेल प्रशासन ने बक्सर से 11 रस्सी मंगाई है जिससे फंदा तैयार किया जाएगा। फ़िलहाल तिहाड़ जेल के पास पांच रस्सियां हैं। अगर इन्ही रस्सियों से दोषियों को फांसी दी जाती है तो उसके पहले एक रस्सी से ट्रायल भी होगा ऐसे में चार रस्सियां ही बचेंगी। दोषी चार हैं और फिर चार रस्सी ही बचेगी ऐसे में कोई रस्सी धोखा दे गई तो? इसलिए बक्सर से 11 रस्सियां मंगाई गई हैं ताकि जेल प्रशासन से कोई चूक न हो सके। जेल प्रशासन ने फिलहाल किस जल्लाद से बात की है लेकिन मेरठ के ने कल खुलासा किया था कि उनके पास किसी का फोन आया था।
Post A Comment:
0 comments: