Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

नागरिकता बिल: मिठाई लेकर मंत्री KP गुर्जर के दफ्तर पर नाचते गाते पहुंचे PAK, बांग्लादेश के शरणार्थी 

Minister-Krishanpal-Gurjar-Office
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

फरीदाबाद, 13 दिसम्बर। नागरिकता संशोधन बिल (सीएबी) के संसद के दोनों सदनों से पारित होने व राष्ट्रपति द्वारा इसे मंजूरी देने के बाद बने कानून का पाकिस्तान, बांग्लादेश व अफगानिस्तान से आकर यहां रह रहे हिन्दू शरणार्थियों ने गर्मजोशी से स्वागत किया है क्योंकि अब वे भारतीय नागरिक बन गए हैं। आज ऐसे ही करीब 80 अफगानी शरणार्थियों ने केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर के कार्यालय पर उनसे मुलाकात कर केंद्र सरकार का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर केंद्रीय राज्यमंत्री ने सभी का मिठाई खिलाकर मुंह मीठा कराया। इन शरणार्थियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का उनकी आबरू व धर्म बचाने के बहुत-बहुत आभार व्यक्त किया तथा ढोल की थाप पर नाच-गाकर अपनी खुशी का इजहार किया। 

इन लोगों की खुशी को देख मंत्री जी भी इतने प्रसन्न नजर आए कि वे सभी के साथ नाचने पर विवश हो गए। ये लोग हाथों में तिरंगा झंडा लेकर आये थे और भारत माता की जय के नारों से आकाश को गुंजायमान कर दिया। इन लोगों का कहना था कि वे वर्ष 1992 से फरीदाबाद के तीन नंबर, संजय कालोनी, राजीव कालोनी, जवाहर कालोनी समेत अनेक स्थानों पर विस्थापितों के रूप में अपना जीवन निर्वाह कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान के सैकड़ों लोग करीब दो दशकों से अधिक वक्त से नागरिकता मिलने का इंतजार कर रहे थे। कई परिवार तो ऐसे हैं जिनमें पति-पत्नी को नागरिकता मिल गई, लेकिन बेटे-बेटियों को नहीं मिली। अब हम इस कानून के बाद कानूनन हिंदुस्तानी बन गए हैं और अब उन्हें भारतीय नागरिकता मिल जाने से उन्हें भारी सुकून मिला है और वे इसके लिए भाजपा सरकार का तहेदिल से धन्यवाद करते हैं। इस मौके पर भाजपा नेता राजकुमार वोहरा समेत अनेक नेतागण भी उपस्थित रहे।
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

India News

Post A Comment:

0 comments: