नई दिल्ली: हैदराबाद पुलिस द्वारा हाल में एनकाउंटर में मारे गए 4 दरिंदों में दो महा दरिंदे थे और ताजा खुलासे के मुताबिक़ मुख्य आरोपी आरिफ और चेन्नाकेशववुलू ने एक दो महिलाओं नहीं 9 महिलाओं के साथ हैवानियत की थी और उन्हें भी जलाकर मार दिया था। हाल में महिला डाक्टर के साथ गैंगरेप और उसे जलाकर मारने के बाद पुलिस ने इनसे पूंछतांछ की थी जिसके बाद पुलिस ने अब खुलासा किया है कि तिलांगना-हैदराबाद हाइवे पर इस तरह की लगभग 15 बारदातें हुई थीं और 9 बारदातों को इन्ही दोनों ने अंजाम दिया था।
इन दोनों ने पूंछतांछ में पुलिस को बताया था कि इन दोनों ने हाइवे पर कई विषयों और हिंजड़ों का भी योन शोषण किया था। इनकी ये आदत बन चुकी थी जिसका शिकार 9 महिलाएं हो चुकीं थीं, महिला डाक्टर के साथ भी इन्होने हैवानियत की जिसके बाद ये एनकाउंटर में मारे गए। सुप्रीम कोर्ट ने इस एनकाउंटर की जांच के आदेश दिए हैं। कई जगह टीमें भेजी गईं हैं जिसके बाद अब ये खुलासे हो रहे हैं।
Post A Comment:
0 comments: