Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

दिल्ली के ऐतिहासिक गुरूद्वारे में पकड़ी गई प्लास्टिक की दाल 

Delhi-Gurudwara-News
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

नई दिल्ली: देश के सभी गुरुद्वारों में आये दिन लंगर चलता है और लंगर की दाल पूरे देश में मशहूर है। हर किसी को अच्छी लगती है लेकिन अब किसी ने लंगर की दाल को बदनाम करने के लिए बहुत बड़ी साजिश रची है और दिल्ली के ऐतिहासिक बँगला साहिब गुरूद्वारे में 30 किलो प्लास्टिक की दाल पकड़ी गई है। इस गुरूद्वारे में 24 घंटे लंगर चलता है। मंगलवार को यहाँ करीब 30 किलो पकी दाल फेंकना पड़ा जबकि बुधवार को बनने से पहले ही नकली दाल का पता चल गया और उसे फेंक दिया गया। 

गुरुद्वारा कमिटी के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि बड़ी हैरानी की बात है कि कोई है जो लंगर को बदनाम करना चाहता है। ऐसे में सभी गुरुद्वारों और सिंह सभाओं को इसके लिए अलर्ट रहना चाहिए। सिरसा ने कहा कि हम अब पूरी सावधानी बरत रहे हैं। लंगर हॉल के बाहर और अंदर पहले से ज्यादा स्टाफ की तैनाती कर दी गई है। रात में जो भी रसद ले रहा है, वह दाल और हर आइटम को देखने के बाद ही लंगर में इस्तेमाल करेगा।
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

India News

Post A Comment:

0 comments: