नई दिल्ली-राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद को लेकर सुप्रीम कोर्ट कभी भी अपना फैसला सुना सकता है जिसे लेकर अयोध्या में अब अलग हवा बह रही है। वहां के लोगों को आशंका है कि अगर फैसला हिन्दुओं के पक्ष में न आया तो बड़ा बवाल हो सकता है। लोग कई-कई महीने का राशन इकठ्ठा करने लगे हैं। इन दिनों में जिन घरों में शादियां हैं अधिकतर कैंसिल होने लगी हैं। कुछ लोग शादियों का स्थान बदल रहे हैं।
कुछ लोग अपने घरों की महिलाओं और बच्चों को किसी अन्य जिले में रह रहे अपने रिश्तेदारों के यहाँ भेज रहे हैं। जिला प्रशासन लोगों से आग्रह कर रहा है कि किसी को डरने की कोई जरूरत नहीं है। फैसले से ठीक पहले अयोध्या में भारी सुरक्षाकर्मी तैनाती की तैयारी चल रही है। स्थानीय लोग 6 दिसंबर 1992 का दिन याद कर रहे हैं। फिलहाल जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट पर है। अयोध्या सहित आस पास के जिलों में फ्लैग मार्च जारी है।
Post A Comment:
0 comments: