नई दिल्ली: वक्त कैसे-कैसे करवट लेता है ये आप वक्त के साथ ही देख सकेंगे। किसी जुल्म या किसी अन्य कारणों से सड़क पर प्रदर्शन करने वालों पर पिछले कुछ वर्षों से सैकड़ों मुक़दमे लादे गए हैं और पुलिस उन पर मामला दर्ज करती है लेकिन वक्त ने ऐसा करवट किया है कि पुलिस को भी जुल्म के खिलाफ सैकड़ों पर उतरने पर मजबूर होना पड़ा है। दिल्ली कोर्ट काण्ड के बाद पुलिसकर्मियों पर हमले के बाद आज दिल्ली में हजारों पुलिसकर्मी प्रदर्शन कर रहे हैं।
अभी तक देश के नेता या अधिकारी ही सुरक्षा मांगते थे और उनके सुरक्षा में पुलिसकर्मियों को लगाया जाता था लेकिन अब एक पुलिसकर्मी में भी खुद के लिए सुरक्षाकर्मी मांग रहा है।Police personnel gathering outside @DelhiPolice ITO headquarters to give #WakeUpCall to senior officers to stand, unite and fight against assaults on Khakhi. The assembled cops have pledged for a "No slogans", No Halla-Gulla", "No demands" protest#LawyersVsDelhiPolice pic.twitter.com/qKpnpKkqPf— Karn Singh (@KarnHT) November 5, 2019
दिल्ली में कल जब एक सिपाही को कुछ वकील पीट रहे थे और वो वीडियो वाइरल हुए और आईसीएस एसोशिएशन के पेज पर पुलिस अधिकारीयों ने कई पोस्ट की जिसके बाद कुछ पुलिसकर्मियों की प्रतिक्रियाएं आईं और उन्होंने लिखा कि सर हम लोगों की सुरक्षा करते हैं लेकिन लगता है कि अब हमें भी सुरक्षा कर्मी की जरूरत है और कुछ पुलिसकर्मियों ने मांग की कि सीतापुर फार्मूले को तुरंत लागू किया जाए। सोशल मीडिया पर वकीलों के गुस्से का एक और वीडियो वाइरल हुआ है।
मामला बढ़ता जा रहा है।आईटीओ स्थित पुलिस मुख्यालय पर प्रदर्शन कर रहे हैं। यहां सड़क को ब्लॉक कर दिया गया है और हाथ पर काली पट्टी बांधकर पुलिसकर्मी धरना दे रहे हैं। यहां लंबा जाम लगा हुआ है। हालात को संभालने के लिए पुलिस के आला अधिकारी लगातार उन्हें मनाने की कोशिश कर रहे हैं पर वे मानने को तैयार नहीं हैं। पुलिस कमिश्नर मुख्यालय में मौजूद हैं। वरिष्ठ पुलिस अफसरों ने प्रदर्शन कर रहे पुलिसवालों से कहा है कि रोड से उठकर अंदर चलिए, वहां हर सवाल का जवाब मिलेगा लेकिन पुलिसवाले कमिश्नर को बाहर बुला रहे हैं। हालात पर गृह मंत्रालय की नजर है और दिल्ली पुलिस से रिपोर्ट मांगी गई है। मंत्रालय ने कोर्ट में हिंसा के मामले में अब तक के ऐक्शन की पूरी रिपोर्ट मांगी है।Shocking! 😲😲— 🇮🇳Raj🇮🇳 (@Raj_564) November 4, 2019
The two who are supposed to abide by the law and maintain the law are making the mockery of the law.
.
. @DelhiPolice
Are you sleeping???#LawyersVsDelhiPolice
#DelhiPoliceVSLawyers pic.twitter.com/2YYPNNM7hY
यहां सीतापुर फार्मूला लागू किया जाना आवश्यक है।— के के पंडित (@kkpndit0077) November 4, 2019
Post A Comment:
0 comments: