चंडीगढ़: हरियाणा के पुराने भाजपा नेताओं में एक अनिल विज ने कल फिर मंत्रीपद की शपथ की और शपथ ग्रहण के बाद वो अम्बाला पहुंचे जहाँ उनका जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान विज ने कहा कि सीएम मनोहर लाल जिस विभाग की जिम्मेदारी दे देंगे, वहीं खड़ा होकर छक्का मारूंगा। विभागों और अधिकारियों में अपनी छवि पर बोलते हुए विज बोले कि गब्बर इज बैक।
विज ने कहा कि मैं छह बार जीतकर यहां तो पहुंचा हूं तो मेरा एक ही नारा है कि काम किया है, काम करेंगे। जो अधिकारी इस नारे में बाधा बनेगा। उसे यहां रहने का अधिकार नहीं है। यहां वही अधिकारी रहें जो लोगों की दुखः तकलीफें दूर करना चाहते हैं।
आपको बता दें कि कैबिनेट के विस्तार के बाद अनिल विज बेहद पावरफुल मंत्री के रूप में उभरे हैं। दूेर शाम सभी मंत्रियों को विभागों का बंटवारा कर दिया गया। इसमें विज को गृह, शहरी स्थानीय निकाय और स्वास्थ्य सहित सात विभाग दिए गए हैं। अनिल विज 8 चुनाव लड़ चुके हैं और 6 चुनाव वो जीत चुके हैं।
Post A Comment:
0 comments: