फरीदाबाद: बल्लभगढ़ सेक्टर 25 में गुडगांव कैनाल पर बनाए गए सिक्स लेन पुल का आज केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने विधिवत उद्घाटन किया।इस मौके पर परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा, वार्ड एक की पार्षद सपना डागर और भाजपा नेता मुकेश डागर सहित तमाम भाजपा नेता मौजूद थे।
इस पुल के उद्घाटन से सेक्टर-25, 58, 59, झाडसैंतली गांव, राहुल कॉलोनी, सेक्टर-56, 56ए, प्रतापगढ़ क्षेत्र के साथ बड़े इंडस्ट्रियल एरिया की बल्लभगढ़-सोहना रोड से कनेक्टिविटी अब बेहतर हो जाएगी।
सेक्टर-25 में गुड़गांव नहर पर बना पुराना पुल पिछले साल 9 मार्च 2018 की शाम अचानक टूट गया था। इससे सेक्टर 25, 58 और आसपास के कई एरिया की सोहना रोड से कनेक्टिविटी खत्म हो गई थी। सोहना रोड की तरफ से आने वाले लोगों को 200 मीटर दूरी के बदले लगभग 7 किलोमीटर लंबा चक्कर लगाकर सेक्टर-25 की तरफ आना पड़ रहा था। कुछ समय पहले एक अस्थाई पुल बनाया गया था लेकिन उस पर बड़े वाहन नहीं चल सकते थे। आज सुबह इस पुल का उद्घाटन हुआ और अब जनता को समर्पित कर दिया गया है।
Post A Comment:
0 comments: