फरीदाबाद: क्यूआरजी हॉस्पिटल सेक्टर 16 फरीदाबाद में श्याम नगर कॉलोनी निवासी भगवत दयाल कि गलत इलाज करने के दौरान हुई मौत के बाद परिवार के लोगों ने ऑपरेशन करने वाले डॉ प्रणव राय तथा हॉस्पिटल प्रबंधन पर हत्या का आरोप लगाते हुए पलवल शहर में कैंडल मार्च निकाला गया।
मार्च में शहर के हजारों लोगों ने हिस्सा लिया उन्होंने मांग की कि प्रबल राय तथा हॉस्पिटल प्रबंधन के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करते हुए भगवत दयाल को न्याय दिलाया जाए।
लोगों का कहना है कि अस्पताल के डाक्टर ने गलत आपरेशन किया और भगवत दयाल की मौत उनकी लापरवाही के कारण हुई है।
लोगो की मांग है कि सरकार तुरंत इस अस्पताल को बंद करे यहाँ इलाज नहीं होता पैसे बनाए के लिए अस्पताल खोला गया है।
लोगों ने पुलिस से मांग की कि अस्पताल के डाक्टरों पर मामला दर्ज किया जाये और भगवत दयाल के परिवार के साथ इन्साफ किया जाये।
मृतक के परिजनों का कहना है कि डाक्टर ने बहुत बड़ी लापरवाही की है इसलिए उन्हें न्याय दिलाया जाये।
Post A Comment:
0 comments: