फरीदाबाद: हरियाणा के सभी नव निर्वाचित विधायकों ने कल चंडीगढ़ में पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। एनआईटी विधानसभा क्षेत्र से के विधायक नीरज शर्मा ने शपथ लेने के बाद कहा कि उनका प्रमुख लक्ष्य एनआईटी विधानसभा क्षेत्र का सम्पूर्ण विकास है और उन्होंने कहा कि मेरा प्रयास रहेगा कि मैं अपने पिता स्वर्गीय पंडित शिव चरण लाल शर्मा के सपनों को पूरा कर सकूं। उन्होंने कहा कि पूरे विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदाताओं का मैं धन्यवाद करता हूँ और बिना भेदभाव के मैं पूरे विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों को प्राथमिकता दूंगा। कल नीरज शर्मा के शपथ लेने के बाद उनके समर्थक काफी खुश दिखे।
आपको बता दें कि फरीदाबाद, पलवल और गुरुग्राम जिले की कई सीटों पर इस बार कांग्ग्रेस का प्रदर्शन खास अच्छा नहीं रहा । इन तीन जिलों में सिर्फ नीरज शर्मा ही कांग्रेस की टिकट से चुनाव जीते हैं। पलवल की तीनों सीटें इस बार भाजपा के खाते में गईं तो फरीदाबाद जिले की चार सीटें भाजपा एक पर आजाद उम्मीदवार और एक सीट कांग्रेस के खाते में गई जबकि गुरुग्राम जिले की चार सीटों में से तीन पर भाजपा और एक पर आजाद उम्मीदवार की जीत हुई। कई सीटों पर कांग्रेस के प्रत्याशी जीत के करीब पहुँच चुके थे लेकिन भाजपा वहाँ भी बाजी मार ले गई।
Post A Comment:
0 comments: