नई दिल्ली: राम जन्मभूमि बाबरी मस्जिद मामले पर कुछ देर बाद सुप्रीम कोर्ट का फैसला आएगा लेकिन इसके पहले पुलिस द्वारा सोशल मीडिया के लिए खास गाइडलाइन जारी की गई है। व्हाट्सएप के किसी ग्रुप में कोई भी विवादित मैसेज डालता है तो इसके लिए एडमिन को जिम्मेदार माना जाएगा।
उत्तर प्रदेश पुलिस ने कई लोगों को गिरफ्तार किया है और सैकड़ों खतों को बंद करने के लिए पत्र लिखा है जिन पर विवादित पोस्ट डाले जा रहे हैं। अब कई शहरों में इंटरनेट बंद करने की जानकारी मिल रही है। उत्तर प्रदेश के डीजीपी ओपी सिंह ने कहा कि जरूरत पड़ने पर कई शहरों में इंटरनेट सेवायें बंद की जा सकती हैं। ताजा जानकारी के मुताबिक़ सुप्रीम कोर्ट में अब वकील पहुँचने लगे हैं। साढ़े 10 बजे के बाद फैसला सुनाया जाएगा। 11 बजे तक फैसला जनता के सामने आ चुका होगा ऐसा वकीलों का कहना है।
Post A Comment:
0 comments: