चंडीगढ़, 7 नवंबर- हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने जिला फरीदाबाद में किलोमीटर 3.00 (बाई पास रोड) से किलोमीटर 14.96 (केजीपी का इंटरचेंज) तक बल्लभगढ़ छायंसा मोहना रोड पर 5.5 मीटर प्रत्येक के विभाजित कैरेजवे के प्रावधान तथा किलोमीटर 14.960 से 21.700 तक मौजूदा दो लेन के मजबूतीकरण द्वारा केजीपी एक्सप्रेसवे के साथ फरीदाबाद शहर की कनेक्टिविटी सुधारने के कार्य के लिए 73.06 करोड़ रुपये की राशि की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है।
एक सरकारी प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने जिला कुरुक्षेत्र में करनाल-रम्बा-इंद्री शाहबाद मार्ग की नियतकालिक मरम्मत के लिए 3.55 करोड़ रुपये से अधिक की प्रशासकीय स्वीकृति भी प्रदान की है।
Post A Comment:
0 comments: