नई दिल्ली: प्रदूषण के कारण एनसीआर के कई जिलों के स्कूलों में आज ताला लग गया है। दिल्ली सरकार ने आज से ऑड-ईवन लागू कर दिया है लेकिन एक सर्वे में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। 40 फीसदी लोग दिल्ली एनसीआर में नहीं रहना चाहते हैं। सर्वे के मुताबिक़ लोग मजबूरी वश एनसीएआर में रह रहे हैं यहाँ अब उन्हें कई तरह की परेशानियों से जूझना पड़ता है। दिल्ली में आज भी इमरजेंसी जैसे हालात हैं। कल एयर इंडेक्स क्वालिटी 1000 पार कर गई थी।
Stop blaming each other @ArvindKejriwal @capt_amarinder @mlkhattar for #DelhiAirEmergency in #DelhiNCR . Better to work together with proper coordination other wise you all will suffer from state revenue coming from private sector. This is ALERT pic.twitter.com/n1WjBSPc8k— Er Ajay sharma (@rareajay) November 4, 2019
सोशल मीडिया पर लोग दिल्ली एनसीआर के प्रदूषण का वीडियो पोस्ट कर बता रहे हैं कि हम ऐसे जहरीले इलाके में रह रहे हैं। आपको बता दें कि पिछले साल भी एक सर्वे में दिल्ली-एनसीआर के 35 फीसदी लोगों ने शहर छोड़ने की बात कही थी। सर्वे में 14 फीसदी लोगों ने दावा किया कि उनकी सेहत पर कोई असर नहीं पड़ा है। जबकि 44 फीसदी लोगों ने माना कि उनके स्वास्थ्य पर प्रदूषण का काफी असर पड़ रहा है। 29 फीसदी लोगों ने माना कि उनके परिवार के एक या अधिक सदस्य को डॉक्टर के पास जाने की जरूरत पड़ रही है।
Unbreathable. #DelhiAirEmergency pic.twitter.com/KtzWQ5jnPW— Ankita Dutta (@AnkitaD18844469) November 4, 2019
Post A Comment:
0 comments: