नई दिल्ली: हाईकोर्ट ने दिल्ली पुलिस को बड़ा झटका दिया है। कोर्ट ने कहा है कि वकीलों के खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही नहीं की जाएगी। यही नहीं कोर्ट ने दिल्ली पुलिस की दूसरी अर्जी भी ख़ारिज कर दी है। इसमें साकेत कोर्ट वाली घटना पर एफआईआर दर्ज करने की मंजूरी मांगी थी।
आपको बता दें कि दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट के बाहर दो तारीख को पार्किंग विवाद को लेकर वकीलों और पुलिस में झड़प हुई जिसके बाद बवाल बढ़ता गया। कल लगभग 10 घंटे तक पुलिसकर्मियों ने प्रदर्शन किया तो आज सुबह से वकील भी प्रदर्शन कर रहे थे।
आज सुनवाई में वकीलों की तरफ से दिल्ली पुलिस पर नए आरोप लगाए गए हैं। कहा गया है कि सीनियर पुलिसवालों ने वकीलों के लिए गलत भाषा का इस्तेमाल किया था, जिसपर ऐक्शन हो। वकील पक्ष ने उस वकील को पहचानने से भी इनकार किया जिसका विडियो वायरल हुआ था। विडियो में एक शख्स पुलिसवाले को पीट रहा था। उसे वकील बताया जा रहा था।
Post A Comment:
0 comments: