पलवल, 11 अक्तूबर। हरियाणा विधानसभा चुनाव, 2019 के दौरान आदर्श आचार संहिता की पालना के दृष्टिïगत विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों व निर्दलीय अभ्यर्थियों को एक वीडियो प्रस्तुति के माध्यम से आदर्श आचार संहिता की जानकारी दी गई।
लघु सचिवालय में आदर्श आचार संहिता की जानकारी दिए जाने के दौरान चुनाव पर्यवेक्षकों ने विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों व निर्दलीय अभ्यर्थियों से बातचीत करते हुए सभी चुनावी प्रक्रियाओं के दौरान आदर्श आचार संहिता की पूर्ण पालना किए जाने की अपेक्षा की।
वीडियो प्रस्तुति के दौरान हथीन विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव पर्यवेक्षक अतुल नीलकंठ पाटने, होडल व पलवल विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव पर्यवेक्षक भूपेंद्र एस. चौधरी, पर्यवेक्षक (चुनाव खर्च) हेमंत कुमार मीणा और उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी यशपाल मौजूद रहे। इस दौरान रिटर्निंग अधिकारी एवं उपमंडल अधिकारी (ना.) वत्सल वशिष्ठï, पलवल के रिटर्निंग अधिकारी एवं उपमंडल अधिकारी (ना.) जितेंद्र कुमार व हथीन के रिटर्निंग अधिकारी एवं उपमंडल अधिकारी (ना.) वकील अहमद भी उपस्थित रहे। वीडियो प्रस्तुति के दौरान विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों व निर्दलीय अभ्यर्थियों की उपस्थिति रही।
Post A Comment:
0 comments: