फरीदाबाद पुलिस ने critical एवं vulnerable बूथों को चिन्हित किया है। 6 विधानसभा सीटों में 177 vulnerable बूथ एवं 1 critical बूथ चिन्हित किए गए हैं। शांतिप्रिय चुनाव के लिए फरीदाबाद पुलिस ने पुख्ता प्रबंध किये है।
चुनाव के मद्देनजर इस बार 41 पुलिस नाके लगाए जाएंगे और 4000 पुलिसकर्मी कराएंगे शांतिप्रिय एवं निष्पक्ष चुनाव।
फरीदाबाद पुलिस ने विधानसभा चुनाव के मद्देनजर फरीदाबाद जिले की 6 विधानसभा क्षेत्रों में critical एवं vulnerable बूथों की सूची तैयार की है।ताकि जिले में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम कर शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराए जा सकें।
जिला फरीदाबाद की critical and vulnerable एवं कुल बूथों की सूची इस प्रकार है-
विधानसभा vulnerable बूथ
पृथला- 28
एनआईटी- 31
बडकल- 20
बल्लभगढ़- 21
फरीदाबाद- 21
तिगांव- 56
-----------------------------
177
सभी छह विधानसभा क्षेत्रों में से 1 Critical बूथ है। जो कि तिगांव विधानसभा क्षेत्र में है।
विधानसभा कुल बूथ
पृथला- 210
एनआईटी- 233
बडकल- 240
बल्लभगढ़- 214
फरीदाबाद- 215
तिगांव- 288
------------------------------
कुल - 1400
इनमें से पृथला विधानसभा क्षेत्र में आने वाले कुल 210 बूथ में से 79 बूथ जिला पलवल में आते हैं।
फरीदाबाद जिला में कुल 1321 हैं।
पुलिस आयुक्त ने कहा कि जिला में शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान संपन्न कराने के लिए 41 पुलिस नाका लगाए गए हैं। जो की अपराधिक गतिविधियों को रोकने में सक्षम है। चुनाव में इस्तेमाल की जाने वाली इलेक्ट्रॉनिक मशीन की सुरक्षा के भी विशेष प्रबंध किए गए हैं। उन्होंने कहा कि जिले में कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए आईआरबी की दो कंपनियां फरीदाबाद में पहुंच चुकी है। इसके अलावा आईआरबी की पांच कंपनियां पंजाब एवं उत्तराखंड से मंगाई गई है। फरीदाबाद पुलिस एवं आईआरबी सहित करीब 4000 पुलिस शांतिप्रिय एवं निष्पक्ष चुनाव कराएगी।
पुलिस आयुक्त केके राव ने विधानसभा क्षेत्र एवं थाना क्षेत्र के तहत पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों की ड्यूटी तय की है। उन्होंने कहा कि आईआरबी की दो कंपनियां के द्वारा टाइम टेबल के हिसाब से प्रत्येक अलग-अलग दिन शहर के मुख्य चौराहे, भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में पैदल गस्त, वाहन पेट्रोलिंग, एवं नाकाबंदी शुरू की गई है।
जिसके तहत आज पुलिस उपायुक्त एनआईटी श्री अर्पित जैन ने मार्केट, भीड़भाड़ वाले स्थान, चौराहे इत्यादि पर पुलिस की पैदल गस्त शुरू की है।
उन्होंने कहा कि शांतिप्रिय चुनाव कराने के लिए फरीदाबाद पुलिस ने सभी लाइसेंस हथियार थानों एवं गन हाउस में जमा कराए जा चुके हैं। पुलिस आयुक्त ने कहा कि नशा, गैंबलिंग, अवैध हथियार, इत्यादि अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर जेल में डाल रही है। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान किसी भी तरह की अपराधिक गतिविधि को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि पुलिस आयुक्त के के राव ने शहर की जनता से अपील की है कि शांतिप्रिया एवं निष्पक्ष चुनाव कराने में फरीदाबाद पुलिस की मदद करें।
Post A Comment:
0 comments: