फरीदाबाद: विधानसभा चुनाव के मध्य नजर अपराध व अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के मकसद फरीदाबाद द्वारा मार्केट एरिया में गस्त बढ़ाई गई वह नाकों को टाइट किया गया है। आज नाकों पर सख्ती से चेकिंग की जाएगी जबकि कल दुर्गा शक्ति व आईआरबी और भारी पुलिस फोर्स के साथ इलाके में गश्त मार्केट, भीड़भाड़ वाले इलाकों पैदल गस्त और नाके लगाकर चेकिंग की जा रही है जाएंगे, यह प्रक्रिया 18 अक्टूबर तक जारी रहेगी। 19 तारीख से नाकों की संख्या बढ़ाकर और उन पर जवानों की संख्या बढ़ाकर इलेक्शन प्रक्रिया पूरी होने तक नाके फिक्स कर दिए जाएंगे ।
अपराधिक गतिविधियों में शामिल असामाजिक तत्व पर कड़ी नजर रहेगी और उनकी जगह जेल में होगी खुले में शराब पीना अवैध शराब का कारोबार करना अवैध हथियार लेकर चलना वह लड़ाई झगड़ा करना दंगा फसाद करना करने वालों पर पुलिस का शिकंजा कैसा जाएगा ऐसे लोगों को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेजेगी। ,,,,, पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि चुनावी प्रक्रिया के दौरान कानून व्यवस्था बनाने के लिए के के राव पुलिस कमिश्नर के निर्देश और मार्गदर्शन में फरीदाबाद पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है । किसी भी असामाजिक तत्व को किसी तरह का संदेह नहीं रहना चाहिए कि उन्होंने गड़बड़ी की तो उनकी जगह कहां होगी, उनकी जगह जेल में होगी। विधानसभा चुनाव शांति पूर्वक और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए फरीदाबाद पुलिस आमजन के साथ है।
Post A Comment:
0 comments: