फरीदाबाद। नामांकन भरने के आखिरी दिन बडखल विधानसभा क्षेत्र से इनेलो प्रत्याशी अजय भड़ाना ने अपने समर्थकों के साथ सादगीपूर्वक बडखल तहसील में एसडीएम के समक्ष अपना नामांकन दाखिल किया। इस मौके पर उनके साथ मुख्य रुप से इनेलो के जिलाध्यक्ष देवेंद्र चौहान, जिला प्रचार सचिव प्रेम सिंह धनखड़, तिगांव हल्का अध्यक्ष ओमदत्त नागर, देवेंद्र भड़ाना, कर्मवीर भड़ाना, विजय सरपंच, युवा हल्का अध्यक्ष सतेंद्र भड़ाना, युवा हल्का अध्यक्ष अजीत कुमार, सरदार चरणजीत सिंह, आशीष भाटिया, एडवोकेट सुखराज भड़ाना, पंकज सचदेवा आदि मौजूद थे। इस दौरान उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए अजय भड़ाना ने कहा कि पार्टी नेतृत्व ने जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी है, उसे वह पूरी निष्ठा से निभाएंगे और पार्टी को जीत दिलाकर मजबूत करने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि पिछले दसियों वर्षाे से वह इनेलो पार्टी के बैनर तले लोगों की समस्याओं के लिए संघर्ष करते आए है, चाहे बिजली-पानी के मुद्दे हो, जलभराव या फिर पानी की समस्या, हर समस्या को लेकर उन्होंने सडक़ से लेकर प्रशासन तक लोगों की आवाज उठाने का काम किया है।
उन्होंने कहा कि वह नेता नहीं बल्कि जनसेवक बनकर चुनावी रण में कूदे है और उन्हें विश्वास है कि जनता उन्हें भारी मतों से विजयी बनाकर चंडीगढ़ भेजेगी ताकि यहां व्याप्त समस्याओं को जड़मूल से खात्मा हो सके। अजय भड़ाना ने भाजपा पर बड़ा तंज कसते हुए कहा कि भाजपा के 5 सालों में केवल कागजों में विकास हुआ है, जबकि जमीनी स्तर पर यहां के लोग मूलभूत सुविधाओं से त्रस्त है। उन्होंने कहा कि वह वायदा नहीं बल्कि काम में विश्वास रखते है और लोगों को यह भरोसा दिलाते है कि अगर जनता ने उन्हें अपना जनप्रतिनिधि चुना तो वह इस बडखल विधानसभा क्षेत्र को सबसे विकसित विधानसभा बनाने में कोई कोर कसर बाकि नहीं छोड़ेंगे।
Post A Comment:
0 comments: