चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनावों में कुछ पार्टियां बड़ी सफलता भले ही न हासिल कर सकें लेकिन वोट खराब कर सकती हैं। कई पार्टियों के प्रत्याशी वोट कटुआ साबित होंगे और उनके बड़े नेता अपने बयानों से बड़ी पार्टियों को काफी नुक्सान पहुंचा सकते हैं। चुनाव प्रचार के कुल चार दिन रह गए हैं और ऐसे में नेताओं की अगर जुबान फिसलती है तो उनकी पार्टयों को बहुत नुक्सान हो सकता है। फिलहाल जुबान फिसलने वाले नेताओं में हरियाणा के सीएम मनोहर लाल सबसे ऊपर है और कहीं न कहीं भाजपा को उनकी फिसली जुबान नुक्सान पहुंचा सकती है। सोनिया गांधी पर दिए गए बयान से खट्टर की किरकिरी जारी है। अब आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नवीन जयहिंद ने खट्टर पर वार किया है और उन्होंने खट्टर को शकुनी तक कह डाला है। उन्होंने कहा कि महाभारत में शकुनी द्रोपदी के चीरहरण का तमाशा देख रहा था वैसे खट्टर भी?
नवीन जयहिंद ने कहा कि मैं भाजपा को खुला चैलेन्ज देता हूँ और वो अगर 75 पार कर लें तो एक लाख रूपये दूंगा। जयहिंद ने कहा कि भाजपा की हवा निकल चुकी है अब वो मोदी शाह ही नहीं ट्रंप से भी प्रचार करवा लें तब भी 75 पार नहीं करेंगे। हरियाणा की जनता इन्हे 75 पार नहीं पाकिस्तान पार भेजेगी। फरसे वाले मामले पर जयहिंद को चुनाव आयोग ने नोटिस भेजा है। पढ़ें उन्होंने क्या ट्वीट किया है।
चुनाव आयोग @ECISVEEP को भेज दिया जवाब।आशा है कारवाई होगी खट्टर साहब पर उनके पास तो गर्दन काटने वाला फरसा था गर्दन काटने की बात भी कही थी। गदा भी थी।हमारे पास तो गर्दन बचाने वाला,लोगो को cm का फरसा कांड याद दिलाने वाला, फरसा है।बाकी आयोग फरसे की बजायbjp के हेलीकॉप्टरो पर ध्यान दे https://t.co/aq9kqUHOhI pic.twitter.com/ae35VSWd5a— नवीन जयहिन्द (@NaveenJaihind) October 14, 2019
Post A Comment:
0 comments: