नई दिल्ली- दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाती मालीवाल और उनके पति नवीन जयहिंद को जान से मारने की धमकी मिली है। नवीन जयहिंद आम आदमी पार्टी हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष हैं। स्वाती मालीवाल ने कई दिनों से स्पा सेंटरों में चल रहे सेक्स रैकेट का खुलासा किया और उन्होंने कई जगह खुद छापा मारा था। कइयों पर एफआईर दर्ज करवाई थी। अब स्वाती मालीवाल ने एक ट्वीट किया है और लिखा है कि मुझे & मेरे पति को स्पा मालिकों से धमकी मिली कि स्पा पे ऐक्शन बंद नही किया तो वो मुझे & मेरे परिवार को मार डालेंगे।
181 पे कॉल & मेरे पति के फ़ोन पे धमकी भरे ऑडीओ क्लिप मिले। मैंने पुलिस कमिशनर को पत्र लिख कार्यवाही की माँग की है। क़तई नही डरूँगी! स्पा सेक्स रैकट तो बंद होंगे!
मुझे & मेरे पति को स्पा मालिकों से धमकी मिली कि स्पा पे ऐक्शन बंद नही किया तो वो मुझे & मेरे परिवार को मार डालेंगे।181 पे कॉल & मेरे पति के फ़ोन पे धमकी भरे ऑडीओ क्लिप मिले। मैंने पुलिस कमिशनर को पत्र लिख कार्यवाही की माँग की है।क़तई नही डरूँगी! स्पा सेक्स रैकट तो बंद होंगे! pic.twitter.com/Rd8Em0Dkfy
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) September 20, 2019
उनके पति नवीन जयहिंद ने भी एक ट्वीट किया है जिसमे उन्होंने लिखा है कि
धमकी देने वालो ओर हमारे मरने का इंतजार करने वालो सुनलो। मौत से प्यार करने वाले जिंदगी को डरकर नही जीते।डराया उनको जाता है जिनको अपनी जिंदगी से प्यार हो।डरकर जीना तो रोज मरने जैसा होता है।जब यमराज खुश है तो मारेगा कौन और जब यमराज नाराज तो बचाएगा कौन।सिर पर कफ़न बांधकर चलते है हम— नवीन जयहिन्द (@NaveenJaihind) September 20, 2019
Post A Comment:
0 comments: