चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनाव भाजपा स्थानीय मुद्दों पर नहीं लड़ेगी। इस चुनाव में भी मुख्य मुद्दा राष्ट्रवाद होगा। ऐसी जानकारी सूत्रों द्वारा मिल रही है। स्थानीय मुद्दों पर खट्टर और उन्हें तमाम विधायकों के खिलाफ लोगों में नाराजगी है इसलिए इस चुनाव में राष्ट्रवाद, जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने का मुद्दा अहम् होगा।
सूत्रों द्वारा जानकारी मिली है कि पीएम नरेंद्र मोदी हरियाणा में 4 से 6 रैलियों को सम्बोधित करेंगे। फिलहाल चार रैली का प्रोग्राम बनाया गया है लेकिन जरूरत पडी तो दो और रैलियों का आयोजन किया जा सकता है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, उत्तर प्रदेश के सीएम आदित्यनाथ योगी हरियाणा में कई जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे। चुनाव प्रचार में हरियाणा के भाजपा नेता पिछली कतार में ही रहेंगे।
Post A Comment:
0 comments: