चंडीगढ़: नवरात्री के पहले दिन कल हरियाणा की विभिन्न पार्टियां लगभग 150 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर सकती हैं। बसपा लगभग 50 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करेगी जबकि जजपा अपने दूसरी लिस्ट में लगभग 50 उम्मीदवारों की ही लिस्ट जारी कर सकती है। कांग्रेस की भी पहली सूची तैयार है और कांग्रेस भी लगभग 40 उम्मीदवारों की सूची जारी कर सकती है। इनेलो अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करने में थोड़ा देर शायद इसलिए करने जा रही है क्यू कि उसे लगता है कि भाजपा कांग्रेस जिन्हे टिकट नहीं देगीं वो इनेलो की तरफ भाग सकते हैं। इनेलो की टिकट एक या दो अक्टूबर को जारी हो सकती है।
भाजपा की बात करें तो कल भाजपा अपने 40 से 50 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर सकती है। प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने दो दिन पहले कहा था कि भाजपा सभी उम्मीदवारों की लिस्ट 29 तारिख को जारी कर देगी लेकिन सूत्रों की मानें तो भाजपा को लगता है कि सभी उम्मीदवारों की लिस्ट अभी जारी कर दी गई तो कुछ नेता दूसरी पार्टियों में भाग जाएंगे इसलिए ऐसे विधानसभा क्षेत्रों पर जहाँ बगावत या भगदड़ मच सकती है वहां फ़िलहाल उम्मदवारो के नामों की घोषणा न की जाये। अब सारा फैसला हाईकमान पर है और मोदी-शाह ही लिस्ट पर अंतिम मुहर लगाएंगे।
Post A Comment:
0 comments: